उत्तराखंड में कुछ और घटा करोना संक्रामित्रों का ग्राफ… पढ़िए पूरी खबर… 👇👇👇👇

द फोकस आई देहरादून, 22 जून उत्तराखंड में मंगलवार को भी कोरोना संक्रमण नियंत्रित रहा है। आज भी राज्य के 13 में से 8 जिलों में 10 से कम मामलों के साथ कुल 171 नए संक्रमित आए हैं, जबकि 221 स्वस्थ हुए हैं और 8 की मौत हुई है। इसके साथ में उपचाराधीन संक्रमितों की संख्या 2,896 रह गई है। आज 24,987 लोगों के नमूने लिए गए और 23,663 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। फिर भी राज्य में सक्रियता दर अभी भी 6 फीसद से अधिक 6.35 फीसद बनी हुई है, जो कि देश के औसत से अधिक है। मौतों का आंकड़ा 7,052 पर पहुंच गया है।आज राज्य के जिलों में करोना संक्रमण के मामले निम्न वत हैं 👉👉👇👇

मंगलवार को

👉 अल्मोड़ा जिले में 23,

👉 बागेश्वर में 1,

👉चमोली में 6,

👉चंपावत में 17

, 👉देहरादून में 70,

👉हरिद्वार में 11

,👉 नैनीताल में 13,

👉पौड़ी में 3,

👉पिथौरागढ़ में 8,

👉रुद्रप्रयाग में 9 ,

👉टिहरी में 5,

👉उधम सिंह नगर में 3

व 👉उत्तरकाशी में 2 लोगों को कोरोना का संक्रमण पाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here