द फोकस आई देहरादून 4 जुलाई रविवार उत्तराखंड राज्य में आज नोवल कोरोना वायरस के मरीजों का ग्राफ कम हुआ है आज 78 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि आज दो लोगों की मौत संक्रमण के चलते हुई है।
उत्तराखंड राज्य आज अल्मोड़ा से राहत भरी खबर आई है वही बागेश्वर में भी आज कोई भी इस संक्रमण का मरीज नहीं मिला जबकि
👉चमोली में 3
👉चंपावत में 2
👉 देहरादून में 17
👉 हरिद्वार में 14
👉नैनीताल में 9
👉 पौड़ी गढ़वाल में 1
👉पिथौरागढ़ में 5
👉रुद्रप्रयाग में 8
👉टिहरी गढ़वाल में 3
👉उधम सिंह नगर में 9
तथा 👉उत्तरकाशी में 7 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ राज्य में आंकड़ा आज 78 संक्रमित मरीजों का हुआ है जिसके चलते अब तक राज्य में 3,40,724 लोग इस बीमारी से प्रभावित हुए हैं।
वही आज विभिन्न अस्पतालों से 144 लोग डिस्चार्ज हुए जबकि अभी भी विभिन्न अस्पतालों में 1,749 लोग अपना इलाज करा रहे हैं इस तरह आज 2 लोगों की मौत होने के साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों की भी संख्या 7,333 हो गई है।
इस समाचार के साथ करोना के प्रति जागरूक एक महिला का मास्क लगा हुआ चित्र आपको करोना से बचाव हेतु मास्क लगाने और सामाजिक दूरी बनाने के प्रति एक प्रेरणा रूप में है!