उत्तराखंड में करोना और ब्लैक फंगस के जिलेवार मामले जानने के लिए पढ़िए आगे

देहरादून 7 जुलाई उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 77 नए संक्रमित मिले। इस अवधि में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई।
उत्तराखंड में धीरे धीरे कोरोना संक्रमण की विदाई होने लगी है। उत्तराखंड में बुधवार सात जुलाई को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 77 नए संक्रमित मिले। इस अवधि में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई। मंगलवार छह जुलाई को कोरोना के 89 नए संक्रमित मिले थे और 3 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। बुधवार को 104 मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे।
उधर कोरोना कर्फ्यू की अवधि अब 13 जुलाई की सुबह छह बजे तक कर दी गई है।
ब्लैक फंगस से भी मिल रही राहत
वहीं ब्लैक के नए केस भी घटने लगे हैं।
सात जुलाई को ब्लैक फंगस का 1 केस मिला। इस दौरान 1 मरीज की मौत हुई। 1 मरीज को डिस्चार्ज किया गया। अब तक विभिन्न अस्पतालों में ब्लैक फंगस के 510 मामले दर्ज किए गए। इनमें अब तक 102 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। वहीं, 117 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
देहरादून में सर्वाधिक संक्रमित
उत्तराखंड में सर्वाधिक नए संक्रमित देहरादून जिले में मिले ।
👉देहरादून में 14,👉 नैनीताल में 10, 👉हरिद्वार में 13, 👉उधमसिंह नगर में 5, 👉चमोली में 4, 👉बागेश्वर में 1, 👉रुद्रप्रयाग में 10, 👉अल्मोड़ा में 2, 👉पिथौरागढ़ में 9, 👉पौड़ी में 3,👉 टिहरी में 2, 👉उत्तरकाशी में 1, 🙏चंपावत में 3 नए 🙏संक्रमित मिले।

अब तक कुल 7,338 मौत
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 3,40,959 हो गई है। इनमें से 3,26,147 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक प्रदेश में कुल 7,338 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 2.15 है। रिकवरी 95.66 फीसद है।

इस समाचार के साथ करोना के प्रति जागरूक एक बालक का मास्क लगा हुआ चित्र आपको करोना से बचाव हेतु मास्क लगाने और सामाजिक दूरी बनाने के प्रति एक प्रेरणा रूप में है !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here