उत्तराखंड में पिछले 24 घण्टे में 505 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण का आंकड़ा 59106 पहुंच गया है। राज्य में आज 14 कोरोना संक्रमितों की मौत कोरोना से हुई, अब तक कोरोना से 960 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो चुकी है। शाम सात बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 770 लोग राज्य के विभिन्न कोविड अस्पतालों से स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे। अब तक 52632 लोग विभिन्न अस्पतालों से कोरोना से जंग जीत चुके हैं। राज्य में 5085 एक्टिव कोरोना संक्रमित रह गए हैं। विभिन्न लैब में 14432 सैंपल जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं। राज्य में अब रिकवरी रेट 89.05 प्रतिशत पहुंच गया है।
आज सबसे ज्यादा 140 मामले राजधानी देहरादून में सामने आए। इसके बाद उधमसिंह नगर में 52, नैनीताल में 49,पौड़ी में 47, चमोली में 39, हरिद्वार में 37, उत्तरकाशी में 30, पिथौरागढ़ में 26, रुद्रप्रयाग में 25, अल्मोड़ा में 24, टिहरी में बीस, बागेश्वर और चंपावत में 8—8 मामले सामने आए।