उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना के 311 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या 49559 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को अल्मोड़ा में 14, बागेश्वर में 3, चमोली में 4, देहरादून में 67, हरिद्वार में 132, नैनीताल में 2, पौड़ी में 06, रुद्रप्रयाग में 03, टिहरी में 47, और उत्तरकाशी में 33 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। वहीं आज चम्पावत, उधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ में कोई नया कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है।
शुक्रवार को 8343 मरीजों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं। प्रदेश में 14982 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। राज्य में शुक्रवार को 340 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए हैं। प्रदेश में कोरोना मरीजों की रिकवरी दर 81.07 प्रतिशत पहुंच गई है।इसके साथ ही अभी तक राज्य में 40176 मरीज ठीक हो चुके है। शुक्रवार को राज्य में कुल 11 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल मरने वालों की संख्या 636 हो गई है।