उत्तराखंड में आज 272 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस के मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 5717 हो गया है। उत्तराखंड में अभी 2176 कोरोना केस सक्रिय हैं। शुक्रवार को एम्स में भर्ती कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हुई। अब तक उत्तराखंड में कोरोना की वजह से 62 लोगों की मौत हो चुकी है।
आज सबसे अधिक 90 कोरोना पॉजिटीव उधम सिंह नगर जिले में मिलें हैं। इसके अलावा अल्मोड़ा जिले में 31, चंपावत जिले से 11, देहरादून जिले से 30, हरिद्वार जिले से 29, नैनीताल जिले से 77, पिथौरागढ़ जिले में दो, रुद्रप्रयाग जिले से एक और उत्तरकाशी जिले से एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है।
आज उत्तराखंड में 42 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों की ओर लौटे हैं।अब तक प्रदेश में कुल 3,441 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इसके अलावा 38 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। प्रदेश का रिकवरी रेट गिरकर 60.19 प्रतिशत हो गया है।
वहीं कोरोना की रोकथाम के मद्देनजर पिछले सप्ताह की तरह इस बार भी शनिवार – रविवार को चार मैदानी जिलों देहरादून ,हरिद्वार ,उधमसिंह नगर और नैनीताल में लॉकडाउन बरकरार रहेगा। सचिव आपदा शैलेश बगौली के अनुसार नए आदेश तक अभी पुराना आदि भी प्रभावी रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस बारे में आदेश की शासन से जारी करने की जरूरत नहीं है।