उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों में लगातार इजाफा हो रहा है। आज रविवार को कोरोना के 143 नए मामले मिलने के बाद कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 6 हज़ार को पार करते हुए 6104 पर पहुंच गया है। आज सबसे अधिक मामले उधमसिंह नगर में 51 कोरोना पॉजिटीव मिलें हैं। इसके अलावा देहरादून में 46, हरिद्वार में 26, अल्मोड़ा में 3,नैनीताल में 5,उत्तरकाशी में 6,पौड़ी गढ़वाल में 3,टिहरी गढ़वाल में 1,चमोली में 1 और रुद्रप्रयाग में 1 कोरोना के केस मिलें हैं।
वहीं, बागेश्वर,चंपावत और पिथौरागढ़ में आज कोई कोरोना का केस नहीं मिला है। राज्य में फिलहाल 2437 कोरोना के केस सक्रिय हैं।राज्य में अब तक 63 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो चुकी है।आज 71 मरीच स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।राज्य में अब तक विभिन्न अस्पतालों से ठीक होकर कुल 3566 लोग घर लौट चुके हैं।राज्य का रिकवरी रेट गिरकर 58.42 % पर पहुंच चुका है।वहीं,राज्यभर में अभी 6090 सैम्पल्स के नतीजे आने बाकी हैं।
- सुद्धोवाला जेल में आज 27 कैदी कोरोना संक्रमित
देहरादून के सुद्धोवाला जेल में आज 27 कैदी कोरोना पॉजिटिव मिलने से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया । जेल प्रशासन ने संक्रमित मरीजों को दून अस्पताल में भर्ती कराया है, साथ ही जेल में बढ़ते मामलों को देखते हुए शासन स्तर पर जेल को सुद्धोवाला में स्थित महिला आईटीआई में अस्थाई जेल बनाने का निर्णय लिया है।वहीं, एहतियात के तौर पर पूरे जेल परिसर को सैनेटाइज किया जा रहा है।
जेल सुप्रीटेंडेंट जिला जेल महेंद्र सिंह ग्वाल के मुताबिक बीते शुक्रवार को एक कैदी का एम्स में दिल का ऑपरेशन होना था।इसके लिए कैदी का टेस्ट कराया गया तो उसमें कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। जिसके बाद जेल प्रशासन ने संक्रमित के संपर्क में आए 86 कैदियों की जांच की, जिसमें शनिवार को जेल में 7 कैदियों में कोरोना पॉजिटीव की पुष्टि हुई थी।वहीं आज 115 कैदियों की जांच रिपोर्ट मिली है, जिनमें से 27 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं,अब तक जेल में कुल 34 कैदी कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं।