उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। प्रदेश में आज 120 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। वहीं, अब तक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4102 पहुंच चुका है। जबकि, 3021 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं। प्रदेश में अभी भी 996 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में 51 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।
आज प्रदेश में 26 लोग अस्पतालों से ठीक होकर अपने घरों को लौट हैं। डबलिंग रेट भी 53 दिन से घटकर 27 दिन रह गया है। आज की बात करें तो देहरादून में 38, हरिद्वार में 21 , नैनीताल में 7 कोरोना केस मिले हैं। जबकि, उधमसिंह नगर सबसे ज्यादा 46 कोरोना पॉजिटिव मिले है। वहीं, पौड़ी में 6 मरीज मिले हैं।अल्मोड़ा और चंपावत में 1-1 कोरोना मरीज मिले हैं।
वहीं, प्रदेश में कोरोना के बढ़ते केसों के मद्देनजर देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर और नैनीताल जिलों में शनिवार और रविवार को पूर्ण लाकडाउन रहेगा।कोरोना की चेन तोड़ने के लिए एक अहम फैसला लिया गया है।इन दोनों दिनों में सैनिटाइज की व्यवस्था भी की जाएगी।