उत्तराखंड में आज आए कोरोना के 104 नए मामले, राज्य में 16 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन नहीं

उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों में इजाफा हो रहा है। आज बुधवार को राज्य में कोरोना के 104 नए मामले सामने आए हैं।राज्य में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3785 हो गयी है।राज्य में लगातार एक्टिव मामले बढ़कर 754 हो गए हैं।स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, आज सबसे ज्यादा 52 मामले देहरादून में सामने आए हैं। वहीं, नैनीताल में 24, चंपावत और पौड़ी में एक-एक, हरिद्वार में पांच, पिथौरागढ़ में सात, ऊधमसिंह नगर में चार और उत्तरकाशी में आठ संक्रमित मरीज सामने आए हैं।

अब तक प्रदेश में 2948 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 77.89 फीसदी है और डबलिंग रेट 32.86 दिन है।जबकि अब तक 50 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

वहीं,उत्तराखंड सरकार ने स्पष्ट किया है कि राज्य में 16 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन नहीं किया जा रहा है। सरकार का यह स्पष्टीकरण सोशल मीडिया प्रसारित की जा रही उन खबरों को लेकर आया है जिनमें कहा जा रहा है कि राज्य में लॉकडाउन लगाया जा रहा है।इस संबंध में सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही खबरों को पूरी तरह से ‘असत्य और भ्रामक’ बताते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इनका संज्ञान लेते हुए देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को इस गलत खबर को प्रसारित करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here