आज बुधवार को उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने समस्त अपर सचिव,प्रमुख सचिव,सचिव और सचिव प्रभारी लेवल के अधिकारियों को मंत्रियों की अध्यक्षता में होने वाली बैठकों में शामिल होने के निर्देश दिए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इस सम्बंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।आदेश में कहा गया है,अगर किसी अधिकारी को बैठक में प्रतिभाग करने में कोई कठिनाई है तो वो बैठक में न शामिल होने की सूचना कारण सहित ससमय पर मंत्रीगणों को उपलब्ध करा दे।

बता दें,बीते दिनों शासकीय प्रवक्ता और मंत्री मदन कौशिक की बैठक से कई अधिकारी नदारद दे,जिसके बाद कौशिक ने कड़ी नाराजगी जाहिर की थी।माना जा रहा है,इसी मामले के ज्यादा बढ़ने के कारण ओमप्रकाश को मुख्यमंत्री के दख़लअंदाज़ी के बाद नौकरशाहों को निर्देश देना पड़ा।