उत्तराखण्ड में कोविड-19 के संक्रमण से रोकथाम के लिए किए गए लॉकडाउन की अवधि के दौरान उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के सभी विषयों की परीक्षा पूर्ण न होने के कारण ,कोरोना की वजह से जून माह में कराई गई छूटी परीक्षाओं में शामिल न हो पाए छात्रों के लिए शासन ने राहत भरा आदेश जारी कर दिया है । कन्टेनमेंट जोन में निवासरत परीक्षार्थियों, होम क्वारंटाइन हुए परीक्षार्थियों या आवंटित परीक्षा केंद्रों में कोरोना के कारण जो छात्र 22 जून से 25 जून तक आयोजित उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे ।उनको बेस्ट 3 और 2 सब्जेक्ट के आधार पर अंक देने के आदेश जारी किए गए हैं। CBSE की तर्ज पर उत्तराखंड बोर्ड ने भी एवरेज मार्क्स का फ़ार्मूला अपनाया है। उत्तराखंड शासन की ओर से सचिव शिक्षा मीनाक्षी सुंदरम ने कोरोना के दौरान कंटेनमेंट जोन में रहने वाले छात्रों को बेस्ट 3 और 2 सब्जेक्ट के आधार पर अंक देने के आदेश जारी किए हैं। वहीं, जिन छात्रों ने विनियम के अंतरगत एक विषय की परीक्षा के लिए आवेदन किया था और कोरोना के कारण सम्बंधित विषय में शामिल नहीं हो पाए उनकी परिस्थिति सामान्य होने के बाद परीक्षा आयोजित करा कर परीक्षाफल घोषित किया जाएगा। आदेश के अनुसार अगर छात्र बेस्ट 3 और 2 औसत अंकों से संतुष्ट नहीं हैं ,तो उन्हें परीक्षा परिणाम आने एक माह के अंदर संबंधित विषय की परीक्षा आवेदन का विकल्प भी प्रदान किया जाएगा।