उत्तराखंड: बॉर्डर एरिया के विकास के लिए केंद्र से मिलेंगे सालाना 40 करोड़

उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्रों से जुड़े हुए उत्तराखंड के 9 ब्लॉकों को बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत सीमांत क्षेत्र के विकास के लिए केंद्र से सालाना 40 करोड़ की धनराशि मिलेगी। इसकी जानकारी आज अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री मनीषा पंवार ने उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्रों में विकास के लिए सचिवालय में हुई बैठक में बताया।

बता दें,मुख्यसचिव ओमप्रकाश की अध्यक्षता में आज बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट कमेटी की बैठक आयोजित हुई, जिसमें मनीषा पंवार ने यह सब जानकारी साझा की।वहीं, इस दौरान मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने अधिकारियों को कुछ जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने सभी सीमांत जिलों से रिपोर्ट मांगी है।

सचिवालय में सीमांत क्षेत्र के विकास को लेकर हुई इस बैठक में बॉर्डर एरिया के सभी जिला और ब्लॉक स्तर के अधिकारी मौजूद रहे। सीमांत क्षेत्रों में अवस्थापना सुविधाओं के विकास के साथ-साथ अन्य सुविधाओं के विकास के संबंध में भी चर्चा की गई।इस दौरान बजट के खर्च को लेकर सीमांत जिलों के जिलाधिकारियों ने मुख्य सचिव को कुछ सुझाव भी दिए हैं, साथ ही कमेटी के द्वारा कुछ संशोधन की अपेक्षा भी की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here