उत्तराखंड पावर कारपोरेशन बिजली की दरों को बढ़ाने के लिए एक बार फिर उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग से आग्रह किया है। जिसके चलते उत्तराखण्ड में बिजली की दर महंगी हो सकती है। इसी संबंध में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जनता को बिजली के बढ़े दाम का करंट लगने के बाद प्रदेश की जनता 2022 में भाजपा सरकार को ऐसा करंट देगी कि भाजपा कहीं दिखाई नहीं देगी।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि पहले से ही आमजन कोरोना महामारी से त्रस्त है। इस संकटकाल में सैंकड़ों का रोजगार छिन जाने से उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी ने जनता को आर्थिक स्थिति से उबारने के लिए 20 लाख करोड़ के पैकेज दिए जाने की घोषणा की थी, लेकिन उत्तराखंड में अभी तक किसी भी व्यक्ति को इस पैकेज से एक रुपया नहीं मिला है। वहीं केंद्र सरकार लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा रही है। अब प्रदेश सरकार बिजली के दाम बढ़ाकर जनता को करंट देने की तैयारी कर रही है।
बता दें,निदेशक मंडल ने यूपीसीएल को अपील करने की अनुमति दे दी है।जिसके चलते प्रदेश में बिजली की दर 2.56 फीसदी तक बढ़ सकती है।