उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने शिक्षा विभाग में प्रवक्ता संवर्ग समूह-ग के 571 पदों पर सीधी भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। 12 अक्टूबर 2020 से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं, जबकि ऑनलाइन आवेदन व आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 1 नवंबर 2020 रखी गई है।वहीं 16 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन पत्र के हस्ताक्षर के प्रिंट आउट के साथ शाखा और विषय वार अलग-अलग अनिवार्य शैक्षणिक अर्हता एवं अन्य डॉक्यूमेंट जमा करने की तिथि रखी गई है।आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार अभ्यर्थी एक से अधिक हेतु आवेदन कर सकते हैं।
आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति में प्रवक्ता संवर्ग में सामान्य शाखा में 544 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिसमे हिंदी में 84, इंग्लिश में 74, संस्कृत में 21, भौतिक शास्त्र में 64, रसायन शास्त्र में 57, गणित में 30, जीव विज्ञान में 49, नागरिक शास्त्र में 43, अर्थशास्त्र में 78, इतिहास में 10, भूगोल में 22, समाजशास्त्र में 09, कला में 01, मनोविज्ञान में 01 और कृषि में 01 पद भरा जाएगा। वहीं प्रवक्ता संवर्ग महिला शाखा में 27 पदों को भरा जाएगा, जिसमें हिंदी में 04, अंग्रेजी में 01, भौतिक शास्त्र में 02, रसायन शास्त्र में 05, गणित में 04, विज्ञान में 05, अर्थशास्त्र में 05, भूगोल में 01 पद भरा जाएगा।
आयोग की वेबसाइट :
www.ukpsc.gov.in