उत्तराखंड : अटल उत्कृष्ट योजना के अंतर्गत सीबीएसई बोर्ड से सम्बद्ध 188 विद्यालयों को खोलने के शासनादेश जारी, देखें लिस्ट

प्रदेश में शिक्षा, शिक्षण एवं शैक्षणिक कार्यों के उच्च मापदंड स्थापित करने हेतु अटल उत्कृष्ट योजना के अंतर्गत सीबीएसई बोर्ड से सम्बद्ध 188 विद्यालयों (प्रत्येक विकासखंड में दो) को खोलने का शासनादेश हो गए हैं। सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने शुक्रवार शाम इसके शासनादेश जारी कर दिए हैं। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बताया है कि प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए राज्य सरकार की तरफ से यह विशेष प्रयास किया गया है।गौरतलब है कि इन सभी विद्यालयों में आगामी 1 अप्रैल से सीबीएसई बोर्ड की तर्ज पर पढ़ाई शुरू होगी।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि भविष्य में उक्त योजना, प्रदेश में शिक्षा, शैक्षणिक कार्यों एवं शिक्षा व्यवस्थाओं को नए उच्च आयाम प्रदान करेगी। साथ ही कोरोना महामारी से उत्पन्न परिथितियों के दृष्टिगत पलायन को रोकने, नवीन रोजगारों के सृजन हेतु सहायक सिद्ध होगी। राज्य सरकार, प्रदेश में शिक्षा के उन्नयन हेतु कृतसंकल्पित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here