उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग को भेजो शिकायती पत्र।

देहरादून 10 अप्रैल। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग को शिकायती पत्र के माध्यम से इंटर कॉलेज मोटाढांग, कोटद्वार जिला पौडी गढ़वाल के प्रभारी प्रधानाचार्य एवं चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र के पीठासीन अधिकारी महावीर सिंह बिष्ट, द्वारा आदर्श चुनाव आचार संहिता का उलंघन करने पर पीठासीन अधिकारी के पद से हटाये जाने एवं आदर्श चुनाव आचार संहित के उलंघन पर दण्डित किये जाने की मांग की है।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त, भारत निर्वाचना आयोग को लिखे शिकायती पत्र में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मथुरादत्त जोशी ने अवगत कराना है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन की प्रक्रिया गतिमान है तथा निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तराखण्ड राज्य में दिनांक 19 अप्रैल, 2024 को निर्वाचन की तिथि निर्धारित की जा चुकी है। इंटर कॉलेज मोटाढांग, कोटद्वार जिला पौडी गढ़वाल के प्रभारी प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत महावीर िंसह बिष्ट को विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल में पीठासीन अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। परन्तु महावीर िंसह बिष्ट द्वारा जिस प्रकार भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में पार्टी का प्रचार किया जा रहा है उससे चुनाव की पारदर्शिता एवं निष्पक्षता पर प्रश्नचिन्ह लगता है।
मथुरादत्त जोशी ने कहा है कि निर्वाचन आयोग द्वारा चुनावी प्रक्रिया के प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन अधिकारी एवं अन्य मतदान कर्मियों को आचार संहिता के नियमों एवं कानूनों की स्पष्ट रूप से जानकारी देने के बावजूद भी महावीर िंसह बिष्ट द्वारा इस प्रकार का कार्यव्यवहार किया जाना निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता एवं पारदर्शिता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है। उनके द्वारा आदर्श चुनाव आचार सहिता के नियमों का घोर उलंघन करने पर उन्हें तत्काल पीठासीन अधिकारी के पद से हटाते हुए कठोर दण्डात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए।
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मथुरादत्त जोशी ने राज्य की धामी सरकार तथा शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत पर भी आरोप लगाया कि भाजपा सरकार द्वारा सरकारी मशीनरी का किस प्रकार दुरूपयोग किया जा रहा है इसका भी निर्वाचन आयोग को संज्ञान लेना चाहिए।
कांग्रेस पार्टी ने भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन आयोग को महावीर सिंह बिष्ट की भाजपा के पक्ष में आयोजित मीटिंग में प्रचार करते हुए मीडिया क्लिपिंग भेजते हुए मांग की है कि इंटर कॉलेज मोटाढांग, कोटद्वार जिला पौडी गढ़वाल के प्रभारी प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत महावीर िंसह बिष्ट को पार्टी विशेष का चुनाव प्रचार करने का दोषी मानते हुए विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल के पीठासीन अधिकारी पद से तत्काल हटाये जाने एवं आदर्श चुनाव आचार संहिता के नियमों के अन्तर्गत कठोर कानूनी कार्रवाई की जाय ताकि निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन सुनिश्चित कराया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here