साल 2021 में होने वाले हरिद्वार कुम्भ मेले की तैयारियों में प्रदेश सरकार लंबे समय से जुटी हुई है। वहीं, अब मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उत्तराखंड पुलिस महकमा भी कमर कस चुका है। मेले की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) अशोक कुमार ने आज मंगलवार को आदेश जारी कर विभिन्न जिलों में तैनात 18 निरीक्षकों-उप निरीक्षकों के नाम की सूची जारी कर कुंभ मेले की ड्यूटी के लिए दिया है। पुलिस मु्ख्यालय ने प्रत्येक जिले से दो मुख्य आरक्षी/आरक्षी की ड्यूटी कुंभ मेला 2021 में लगाई है। पुलिस महानिदेशक अपराध व कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने सभी जिलों के कप्तानों को इन्हें 1 नवंबर से पहले कुंभ ड्यूटी के लिए रवाना करने के निर्देश दिए हैं। जारी सूची में एक बागेश्वर और उत्तरकाशी से लेकर देहरादून और हरिद्वार, नैनीताल पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग से इंस्पेक्टर और दारोगाओं के नाम शामिल किये गए हैं।