उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिविजन ) परीक्षा का परिणाम घोषित, प्रयागराज की उदिशा सिंह ने किया टॉप

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिविजन) परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। परिणाम में सत्रह अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इसमें प्रयागराज की उदिशा सिंह ने प्रथम स्थान और लखनऊ के आदर्श त्रिपाठी दूसरे नंबर पर रहे। परीक्षा कुल 28 पदों के लिए आयोजित की गई थी। इसमें 17 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए। आयोग के सचिव करमेंद्र सिंह ने बताया कि परीक्षा का अंतिम परिणाम आयोग की वेबसाइट पर भी जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अंजू तीसरे, हर्षिता शर्मा चौके, स्नेहा नारंग पांचवें, प्रियांशी नागरकोटी छठे, गुलिस्तां अंजुम सांतवें, प्रिया शाह आंठवें, आयशा फरहीन नौवें, जहांआरा अंसारी दसवें स्थान पर रहीं। नितिन शाह ने 11वां, संतोष पच्छमी ने 12वां, शमशाद अली ने 13वां, देवांश राठौड़ ने 14वां, सिद्धार्थ कुमार ने 15वां, अलका ने 16 वां और नैनीताल के नवल सिंह बिष्ट ने 17वां स्थान प्राप्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here