उत्तराखंड : डॉ प्रभाकर काला बने NIT के नए कुलसचिव

श्रीनगर। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) उत्तराखंड को अपना नया स्थायी कुलसचिव मिल गया है। एनआईटी प्रशासन ने कल देर शाम साहू जैन कॉलेज नजीबाबाद(उत्तर प्रदेश) में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रभाकर मणि काला की नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। उनका कार्यकाल 5 साल होगा। बता दें, एनआईटी में 31 अगस्त को कर्नल सुखपाल सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद से कुलसचिव पद रिक्त चल रहा था, जिसके बाद बीती 29 अक्टूबर को एनआइटी में कुलसचिव पद के लिए हुए साक्षात्कार में डॉ काला का चयन हुआ है। एनआइटी श्रीनगर के निदेशक प्रोफेसर श्यामलाल सोनी ने चयनित होने के बाद डॉ काला को नियुक्ति पत्र जारी किया है।

बता दें, नवनियुक्त कुलसचिव डॉ. काला मूल रूप से सुमाड़ी गांव के रहने वाले हैं। वर्तमान में वे कोटद्वार में रहते हैं। खास बात यह है कि सुमाड़ी में एनआईटी के स्थायी परिसर का निर्माण होना है। ऐसे में स्थानीय व्यक्ति की नियुक्ति महत्वपूर्ण है। डॉ. पीएम काला की वर्ष 2003 में केजीके कॉलेज मुरादाबाद में नियुक्ति हुई थी। 2019 में साहू कॉलेज में उनका ट्रांसफर हुआ। रिमोट सेंसिंग के ज्ञाता डॉ. काला के पास एलएलबी और एमबीए की डिग्री भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here