उत्तराखंड: जसपुर में आज दोपहर से लॉकडाउन

उत्तराखंड में कोरोना एक बार फिर तेजी से पैर पसार रहा हैं। प्रदेश के चार जिले देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और उधमसिंह नगर सबसे अधिक प्रभावित हैं। प्रशासन इन जिलों में कोरोना के प्रसार के लिए अपनी और से कोशिश में लगा हुआ है। इसी कड़ी में कल उधमसिंह नगर के जसपुर में अकेले 46 मामले आने के बाद प्रशासन ने गुरुवार को दोपहर बाद दो बजे से शुक्रवार रात 12 बजे तक जसपुर नगर पालिका क्षेत्र में पूर्ण लॉकडाउन करने का फैसला लिया है।

एसडीएम सुंदर सिंह ने बताया कि एएसपी राजेश भट्ट, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अविनाश खन्ना, सीएमएस डॉ.एच के शर्मा, सीओ मनोज ठाकुर,कोतवाल नंदा बल्लभ भट्ट के साथ बैठक कर यह फैसला लिया गया। सभी विभागों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति कराने के निर्देश दिए गए हैं।

आपको बता दें, कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रदेश के चार मैदानी जिलों देहरादून,हरिद्वार,उधमसिंह नगर और नैनीताल में पूर्व में शासनादेश जारी कर शनिवार और रविवार को पूर्ण तालाबंदी की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here