उत्तराखंड गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री) पंडित राजेंद्र अणथ्वाल ने किया ‘कैम्प कुम्भ कार्यालय 2021’ का उद्घाटन

आज रविवार को उत्तराखंड गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री) पंडित राजेंद्र अणथ्वाल ने भूपतवाला हरिद्वार में विभिन्न गौ सेवक संतो की मौजूदगी में ‘कैम्प कुम्भ कार्यालय 2021’ का उद्घाटन किया। इस दौरान पंडित राजेंद्र अणथ्वाल ने गौ सेवक संतो को सम्बोधित करते हुए कहा उत्तराखंड गौ सेवा आयोग माँ जगत जननी गौ माता की सेवा के लिए पूर्णतः समर्पित है। आज हम सब के सौभाग्य की बात है कि हम सब देवभूमि कुंभनगरी हरिद्वार में गौ माता के संरक्षण, संवर्धन और सुरक्षा कार्य के लिए प्रदेश और देश की विभिन्न गौशालों से प्राप्त गौबर से निर्मित पंचगव्य उत्पात का निर्माण करेंगे। जिसमें मुख्तया संतो, युवकों और समाज सेवियों का अतुल्य योगदान होगा।

उन्होंने कहा आज देश में दूध से ज्यादा गौमाता के पंचगव्य, गौबर, गौमूत्र से निर्मित उत्पाद से गौशाला और गौपालक समृद्ध हो रहे हैं।जिसके लिए जागरूकता के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला समय- समय पर गौ सेवा आयोग द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा अभी दीपावली पर राज्य गौ सेवा आयोग द्वारा विभिन्न गौशालाओं में गौबर से निर्मित शुभ-लाभ, ओम, स्वास्तिक, लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमाओं की बिक्री देश-विदेशों में हुई। साथ ही हरिद्वार के विभिन्न गांवों, जिसमें रिठौरा ग्रन्ट, डालूवाला खुर्द, नागल आदि की महिला समूहों ने गौबर से निर्मित सामग्री दीपक आदि का प्रशिक्षण लेकर स्‍वावलंबन का कार्य किया।वहीं इस योजना से जुड़कर कोरोना के कारण नौकरी गंवाने वाले लोगों ने भी अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत की। इसके अलावा पंडित राजेंद्र अणथ्वाल गौ सेवा सन्तों द्वारा कोरोना काल में गौमाता की सेवा के लिए आभार जताया।

गौ उपासक महंत श्री रविंद्रा नंद सरस्वती ने कहा, पूज्य वेद लक्षणा गौ माता का संकल्प जो पंडित राजेंद्र अणथ्वाल ने लिया है, उसके साथ सारा संत समाज व श्री पंथ मेड़ा गौधाम है।वहीं उन्होंने सन्त समाज से अपील करते हुए कहा भारतीय नस्ल की गौमाताओं के संरक्षण के लिए देशी पंचगव्य, घी, दूध, औषधि के विक्रय को बढ़ावा दें।

सुरभि गौ विज्ञान कौशल विकास केंद्र के निर्देशक अश्विनी शर्मा ने कहा कि एक गाय से एक परिवार अपना खर्चा आराम से चला सकता है। गौबर से कलाकृति, मूर्ति आदि का निर्माण करके गौबर को 600 रुपये किलो तक बिका सकता है, जिसका उदहारण इस दीपावली को देखने में मिला जब अमेज़ॉन और फ्लिपकार्ट पर गौबर से निर्मित उत्पाद बिक रहे थे।

इस अवसर पर बंदायू समाज वादी पार्टी नेता धर्मेंद्र यादव के प्रतिनिधि समीर जी और राजन यादव जी ने भी अपने विचार प्रकट किए।वहीं, इनके अलावा कार्यक्रम में श्री गोस्वामी प्रीतम लाल मेमोरियल शिक्षा समिति, श्री गोपीनाथ जी गौशाला समिति ग्राम कालूबाँस, श्री स्वामी नारायण मिशन संस्थान, कुलदीप सैनी, सोनू कश्यप, डॉ विमलेश डिमरी, तरुण सकलानी, अनिकेत गिरी, वंश शर्मा, यश लालवानी, विश्वास सक्सेना, प्रेमप्रकाश नाडर, आशीष गौड़, आशीष जैन, इशांत उपाध्याय, नरेंद्र नेगी, ऋषभ कांत गिरी, नवदीप अरोरा, अंशुल शर्मा, राम चंद्र, संजय, गंगा प्रसाद, आदित्य सक्सेना, पंडित सतीश शर्मा, आशु सैनी, अनुज पाल, जीतू सिंह आदि गौसेवक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here