उत्तराखंड : क्रिसमस पर्व को लेकर पर्यटन मंत्री ने कही ये बात

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने क्रिसमस पर्व पर उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों का स्वागत किया है। उन्होंने पर्यटकों से आह्वान किया कि वे सरकार की ओर से जारी दिशानिर्देशों का पालन कर छुट्टियों का आनंद लें। पर्यटन मंत्री ने कहा कि क्रिसमस पर्व मनाने के लिए पर्यटक उत्तराखंड जरूर आएं, लेकिन उन्हें कोविड की गाइडलाइन का पालन करना होगा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्तराखंड के होटल और पर्यटन स्थल पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार हैं ।उत्तराखण्ड के सभी हितधारकों को आने वाले वीक के लिए बुकिंग और ईवेंट के बारे में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है जो कि कोरोना काल में एक अच्छी खबर है।

पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा, ‘उत्तराखंड के अनेक जगहों पर बर्फ़ गिरती है जो क्रिसमस की भावना को बल प्रदान करती है। हम उन पर्यटकों की अच्छी क्वेरी को देखकर खुश हैं, जो आने वाले सप्ताह में विशेष रूप से क्रिसमस के त्योहार को मनाने के लिए राज्य में आने की योजना बना रहे हैं. हमें विश्वास है कि उचित दिशा-निर्देशों के साथ लोग पिछले साल की तरह इस बार भी अपनी छुट्टियों का आनंद लेंगे।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here