उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। आज जारी 8 बजे हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को राज्य में 244 नए कोरोना संक्रमित मिलें हैं, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 5961 पहुंच चुका है। हालांकि,अब तक 3495 लोग कोरोना से ठीक होकर घर लौट चुके हैं।
अगर आज की बात की जाए तो सबसे अधिक 72 मामले देहरादून में मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 61, नैनीताल में 30, उधमसिंहनगर में 23, अल्मोड़ा में 6, बागेश्वर में 3, चम्पावत में 9, पिथौरागढ़ में 18, पौड़ी-गढ़वाल में 6, टिहरी में 4 और उत्तरकाशी में 12 कोरोना पॉजिटीव मिलें हैं।
वहीं, चमोली जिले और रुद्रप्रयाग में कोई भी व्यक्ति आज कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। राज्य में अभी 2365 कोरोना के केस सक्रिय हैं। राज्य में अब तक कोरोना से 63 लोगों के मौत हो चुकी है। आज राज्य में विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 54 कोरोना के मरीच स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश का रिकवरी रेट निरन्तर घटते हुए 58.43 पर पहुंच गया है।