उत्तराखंड में अटल आयुष्मान योजना के अंतर्गत राज्य स्वास्थ्य योजना में कैशलेस इलाज के लिए कर्मचारियों और पेंशनरों से दिसंबर के वेतन व पेंशन से अंशदान की कटौती की जाएगी। असीमित खर्चे पर कैशलेस इलाज की सुविधा के लिए उच्च अधिकारियों से एक हजार रुपये और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से 250 रुपये प्रति माह अंशदान के रूप में लिए जाएंगे। एक जनवरी से कैशलेस इलाज की सुविधा मिलने लगेगी। प्रदेश के तीन लाख राजकीय कर्मचारी व पेंशनरों समेत उनके आश्रितों को मिलाकर 10 लाख से अधिक गोल्डन कार्ड बनाए जाने हैं। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने पहले चरण में कर्मचारियों व पेंशनरों के कार्ड बनाने शुरू कर दिए हैं। कार्ड बनाने के लिए 30 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है।
राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अपर सचिव अरुणेंद्र सिंह चौहान का कहना है कि कैशलेस इलाज का लाभ कर्मचारियों व पेंशनरों को तभी मिलेगा, जब उनके गोल्डन कार्ड बन जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए सभी विभागों से कर्मचारियों व पेंशनरों का डाटा एकत्र कर लिया है। पहले चरण में जिला कलेक्ट्रेट, विकास भवन, कोषागार व पुलिस लाइन में कर्मचारियों व पेंशनरों के कार्ड बनाए जा रहे हैं। कार्ड बनाने का काम 14 एजेंसियां के माध्यम से किया जा रहा है। 15 दिसंबर के बाद अन्य विभागों में भी गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे।वहीं, जिन कर्मचारियों और पेंशनरों ने पूर्व में आयुष्मान योजना का गोल्डन कार्ड बनवा रखा है। उन्हें पहले पुराना कार्ड रद्द करना पड़ेगा। इसके बाद उन्हें कैशलेस इलाज के लिए नया गोल्डन कार्ड जारी किया जाएगा।