उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र में विशुद्ध रूप से सनातनीय परंपराओं के अंतर्गत विवाह समारोह से पूर्व के कार्यक्रम किस प्रकार से होते हैं जानिए इस खबर में।

कमद–उत्तरकाशी 20 फरवरी। आज २० फरवरी 2025 दिन बृहस्पतिवार को आयु नीलम सुपुत्री (श्रीमती शारदा व्यास एवं श्री राजेन्द्र प्रसाद व्यास ग्राम कमद) परिणय अजय निवासी जाखणी के मेहन्दी एवं मंगल स्मान के उपलक्ष में मामा पक्ष से श्रीमती सारिला देवी श्री इन्दुशेखर भट्ट, नानी श्रीमती अनुसूया देवी भाई,देवाशीष, धीरज, बहिन आयुषी एवं दिव्यांशी भट्ट मौसा पक्ष से श्री देवेन्द्र डिमरी श्रीमती बृहद केशी श्री ओम प्रकाश कुडियाल श्रीमती कलावती भरि दिनाकर कुडियाल श्रीमती शिवानी एवं मृदुल कुड़ि‌याल श्री मनोज व्यास श्रीमती प्रियंका व्यास विशेषकर मांगलिक कार्य में सम्मिलित हुए एवं विवाह की शुभ कामनायें दीं कि इनका वैवाहिक जीवन आनन्द मम हो इस मुख्य अवसर पर समाचार पत्र के मुख्य सम्पादक श्री तरुण मोहन अपना आशीर्वाद प्रदान करने हेतु उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र की धरातलीय शुरुआत देहरादून एवं राजधानी से उच्च, अति दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र समुद्र तल से लगभग 15000 फुट की ऊंचाई पर एवं विशिष्ट/विशुद्ध सनातनी वाहिक रीति रिवाज में सम्मिलित होकर अपना आशीर्वाद देने के लिए मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here