भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील हिमालयी राज्य उत्तराखंड में एक बार फिर सोमवार को देर रात उत्तरकाशी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटकों से उत्तरकाशी के लोग दहशत में आ गए। भूकंप का केंद्र मातला वन रेंज बताया जा रहा है। हालांकि राहत की बात यह है कि इसमें किसी के भी जान-माल के नुकसान होने की खबर नही मिली है।
जानकारी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.3 आंकी गई है। जो जमीन में पांच किलोमीटर की गहराई पर था। भूकंप के संबंध में सभी तहसीलों से जो रिपोर्ट आई है, उसमें कोई नुकसान की सूचना नहीं है। रात को झटके महसूस होने पर लोग घरों से बाहर निकल गए थे।