उत्तराखंड की तान्या पुरोहित IPL-2020 में एंकरिंग करते आएगी नजर, स्टार स्पोर्ट्स ने किया टीम में शामिल

आज से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शुरू हो रहे आईपीएल(IPl) के 13वें सत्र में जहां उत्तराखंड से संबंध रखने वाले कई क्रिकेटर्स मैदान में अपने खेल से सबको प्रभावित करने की जुगत में पसीना बहाते नज़र आएंगे, वहीं मैदान के बाहर उत्तराखंड की बेटी तान्या पुरोहित भी स्टार स्पोर्ट्स के लिए टीवी पर आईपीएल क्रिकेट मैचों में एंकरिंग करते नज़र आएंगी। बता दें रुद्रप्रयाग जिले की क्वीली गांव निवासी और गढ़वाल विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाली तान्या पुरोहित को स्टार स्पोर्ट्स ने लंबी चयन प्रक्रिया के बाद फीमेल एंकरिंग टीम में शामिल किया है। वहीं वह इससे पहले सीपीएल(CPL) में भी एंकरिंग कर चुकी हैं।

आपको बता दें कि तान्या पुरोहित के पति दीपक डोभाल भी Zee Business के जाने माने पत्रकार हैं। तान्या पुरोहित के पिता डॉ. डी आर पुरोहित गढ़वाल विश्वविद्यालय में अंग्रेजी के विश्वविख्यात प्रोफेसर रह चुके हैं। तान्या ने अपनी पत्रकारिता की शिक्षा गढ़वाल विश्वविद्यालय से ग्रहण की थी। तान्या को एक्टिंग का बचपन से ही शौक था। जानकारी मिली है कि तान्या 4 वर्ष की आयु से ही थियेटर में काम करती आई हैं। इतना ही नहीं मार्च 2015 में आई अनुष्का शर्मा की फिल्म एनएच 10 में ‌उत्तराखंड की बेटी तान्या अपने दमदार किरदार निभाया था और वो चर्चाओं में भी रही थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here