उत्तराखंड का कोरोना अपडेट,,, सभी जिलों में कुछ न कुछ संक्रमित मिले ,,,,जानिए पूरी खबर

देहरादून, 25 जुलाई उत्तराखंड में कोरोना ने जुलाई माह में मामले घटने के बाद तीसरी बार बढ़कर 50 से अधिक 51 नए मामले आए हैं, जबकि इसके आधे से भी कम 24 लोग ही स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ राज्य में उपचाराधीन सक्रिय संक्रमितों की संख्या फिर बढ़कर 637 हो गई है। ऐसे आंकड़ों के साथ कोरोना इशारा कर रहा है कि अभी भी वह कमजोर नहीं पड़ा है, और असावधानी बरतने पर कभी भी फिर चढ़ सकता है।
राज्य में आज रविवार को देहरादून, नैनीताल व पिथौरागढ़ में 9-9, उधम सिंह नगर में 7, रुद्रप्रयाग में 4, हरिद्वार में 3, पौड़ी, टिहरी गढ़वाल व उत्तरकाशी में 2-2 तथा अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली व चंपावत में 1-1 नए मामले आए हें। अलबत्ता, आज किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई, पर किसी भी जिले में शून्य मामले भी नहीं आए। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here