उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए 7 जनवरी से उत्तराखंड के दौरे पर हैं। वह सात जनवरी से प्रारंभ हो रहे अपने तीन दिनी दौरे में वह ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार जिलों में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठकों में शामिल होंगे। दौरे के आखिरी दिन नौ जनवरी को देहरादून में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्षों, महामंत्रियों, प्रदेश सचिवों एवं जिला व शहर अध्यक्षों के साथ बैठक तय की गई है।
प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि देवेंद्र यादव सात जनवरी को नई दिल्ली से काशीपुर पहुंचेंगे। काशीपुर में शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों एवं बूथ कार्यकर्त्ताओं की बैठक में भाग लेंगे। इसके बाद वह हल्द्वानी में कुमाऊं मंडल के प्रदेश उपाध्यक्षों, महामंत्रियों, सचिवों, जिला व शहर अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। विश्राम हल्द्वानी में करने के बाद अगले दिन आठ जनवरी को वह रुद्रपुर पहुंचेंगे। वहां महानगर कांग्रेस कमेटी के बूथ कार्यकर्त्ताओं की बैठक में शामिल होंगे। रुद्रपुर से जसपुर होते हुए वह हरिद्वार जाएंगे। वहां कार्यकर्त्ताओं से मुलाकात और श्रीगंगा आरती में शिरकत करने का उनका कार्यक्रम तय है। हरिद्वार में रात्रि विश्राम के बाद वह नौ जनवरी को सुबह 11 बजे देहरादून में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचेंगे। यहां गढ़वाल मंडल के प्रदेश उपाध्यक्षों, महामंत्रियों, सचिवों और जिला व शहर अध्यक्षों की बैठक लेंगे। शाम को वह राजपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ कार्यकर्त्ताओं की बैठक में शिरकत करेंगे।