हाल के दिनों में विवादों के केंद्र में रहा उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में ऑडिटर जनरल की जांच आगे बढ़ गई है। बोर्ड की सचिव का कहना है कि अब एजी की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की जांच पर फैसला लिया जाएगा।
गौरतलब है कर्मकार बोर्ड के सचिव पद से दमयंती रावत और अध्यक्ष पद से मंत्री हरक सिंह रावत को हटाने के बाद से ही यह लगातार विवादों में है। यहां हुई गड़बड़ियों की जांच की जिम्मेदारी सरकार ने एजी को दी थी। एजी को अपनी जांच 28 नवंबर तक पूरी करनी थी लेकिन जांच के दौरान सामने आ रही गड़बड़ियों की संख्या बढ़ने के चलते जांच आगे बढ़ गई है। सूत्रों के मुताबिक, इस सप्ताह के आखिर तक एजी की जांच चल सकती है। इसके बाद रिपोर्ट बोर्ड को मिलेगी। बोर्ड की सचिव दीप्ति सिंह का कहना है कि अभी एजी की जांच रिपोर्ट नहीं आई है। जब जांच रिपोर्ट आ जाएगी तो उसके बाद स्पेशल ऑडिट पर फैसला लिया जाएगा।
बता दें, एजी की जांच में भुगतान सम्बंधी गड़बड़ी और कार्यों का आवंटन गलत तरीके से करने की बात सामने आए है। वहीं,नियम विरुद्ध हुई भर्तियों पर पहले ही कर्मकार बोर्ड की बैठक में फैसला होने के नबाद 38 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका है।