समाज कल्याण विभाग ने ऑनलाइन आवेदन में आ रही दिक्कतों के मद्देनजर छात्रवृत्ति आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर तक विस्तारित कर दी है। पूर्व में राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर थी। ज्ञात हो, समाज कल्याण विभाग, जनजाति कल्याण विभाग की ओर से विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के अकादमिक सत्र 2020-21 के आवेदन मांगे गए हैं। वहीं, जिन छात्रों ने सत्र 2019-20 के लिए आवेदन किया था, उन्हें भी नए सिरे से रजिस्ट्रेशन कराने को कहा गया है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी हेमलता पांडेय ने बताया कि सभी छात्र नया रजिस्ट्रेशन करेंगे। आवेदन पत्र स्वयं छात्रों को ही भरना होगा। इसके बाद संबंधित संस्थान इसकी जांच कर स्वीकृत करेगा। संस्थान के अप्रूवल के बाद समाज कल्याण विभाग इनकी जांच अपने स्तर पर करेगा। जिसमें भौतिक सत्यापन भी शामिल है। बताया कि आवेदन और छात्रवृत्ति की पात्रता को लेकर कई स्तर पर जांच और निरीक्षण के बाद ही स्वीकृति दी जा रही है।