देश के सभी शिक्षण संस्थान 31 जुलाई तक बंद रहेंगें, लेकिन इसके बावजूद उत्तराखंड उच्च शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी और अशासकीय कॉलेज प्रचार्यों को निर्देश जारी कर आदेश में सभी शासकीय और अशासकीय कॉलेजों के प्राचार्यों को कहा गया है, कि शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मियों की सुबह और शाम दो पालियों में उपस्थिति दर्ज करने की व्यवस्था बनाई जाए।
डिग्री व पीजी कॉलेजों में गर्मियों की छुट्टियां 25 जून को खत्म होने के बाद शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के कॉलेज आने पर असमंजस बना था ।जिसके बाबत डॉ. कुमकुम रौतेला ने बताया कि शिक्षकों को पहले ही मुख्यालय पर बने रहने के निर्देश दिए गए थे, जिसको ध्यान में रखते हुए निर्देशों को अब स्पष्ट कर दिया गया है।