उत्तरकाशी के नौगांव के जंगल में मट्टी धसने से दबी महिलाएं। इलाज हेतु तत्काल अस्पताल पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा सरकारी हेलीकॉप्टर भेजा गया । मुख्यमंत्री की हो रही प्रशंसा।

देहरादून / उत्तरकाशी 22 जून। उत्तरकाशी जिले के नौगांव में जंगल गई पांच महिलाएं मिट्टी धसने के कारण गिरी मट्टी में दब गई थी.इस घटना की सूचना जैसे ही प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तक पहुंची तो उन्होंने तनिक भी देर न करते हुए अपना सरकारी हेलीकॉप्टर तुरंत उत्तरकाशी भेज दिया। मट्टी धसने से हुई घायल महिलाओं को इस हेलीकाप्टर से एयर लिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भर्ती कराया गया है।

घायल महिलाओं को अस्पताल ले जाने हेतु हेलीकॉप्टर में लिफ्ट करते स्वास्थ्य कर्मी।

घायल हुई पांच महिलाओं में से एक महिला की अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गई, जबकि अन्य का उपचार एम्स में किया जा रहा है।मुख्यमंत्री धामी ने सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।मुख्यमंत्री द्वारा उक्त दुर्घटना पर तत्परता दिखाते हुए घायलों को तत्काल एयरलिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाने के लिए भेजे गए अपने सरकारी हेलीकॉप्टर के लिए उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here