उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने बीती 4 दिसंबर को हुई डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) प्रवेश परीक्षा की आंसर शीट जारी कर दी है। प्रवेश परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी रिजल्ट से पहले ही अपने पास व फेल का आकलन कर सकते हैं।परिषद की सचिव नीता तिवारी ने बताया कि आंसर की विभागीय वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in के विभागीय परीक्षा कार्नर से अपलोड कर सकते हैं। यदि किसी अभ्यर्थी को परिषद की आंशर की के किसी भी सवाल के जवाब को लेकर कोई आपत्ति है तो वह उस संबंध में आपत्ति की पुष्टि के लिए साक्ष्य के साथ अपना प्रत्यावेदन परिषद कार्यालय को भेज सकते हैं। प्रत्यावेदन 21 दिसंबर तक कार्यालय पहुंचना अनिवार्य है। इसके बाद मिलने वाले प्रत्यावेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। आपत्तियों के निस्तारण के बाद डीएलएड का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। बता दें, चार दिसंबर को प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए 29 शहरों के 184 केंद्रों में डीएलएड की प्रवेश परीक्षा कराई गई थी। जिसमें कुल 40490 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 27920 ने ही परीक्षा दी थी। साढ़े छह सौ सीटों के लिए यह परीक्षा हुई थी।