उज्जवला सामाजिक संस्था द्वारा मनाया गया हरेला पर्व

दिनांक 16 जुलाई को उज्जवला सामाजिक संस्था द्वारा प्रकृति को समर्पित उत्तराखंड का लोक पर्व हरेला मनाया गया।
पूर्वजों द्वारा हरेला पर्व के रूप में पर्यावरण को सुरक्षित रखने का महत्वपूर्ण संदेश को ध्यान में रखते हुए, हरेला परंपरा को आगे बढ़ाया गया। उज्जवला सामाजिक संस्था के सदस्यों द्वारा पौधारोपण किया गया तथा लोगों को पौधे भी वितरित किए गए साथ ही यह संकल्प लिया गया कि हरेला के दिन अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें और वृक्ष लगाने के साथ-साथ उसकी देखभाल के लिए भी जिम्मेदारी लें।


कोरोना काल में जब हम सभी अब वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए कोरोना से सामना करने के लिए मानसिक व शारीरिक रूप से तैयार हैं,ऐसी स्थिति में हरेला पर्व के अवसर पर एक लंबे समय बाद संस्था के सभी सदस्य घर से बाहर निकले और सभी ने यह संकल्प लिया कि पूरी एहतियात के साथ आप-हम धीरे-धीरे अपने दैनिक जीवन चक्र में फिर से वापिस आएंगे, क्योंकि जीवन चलने का नाम है। बस कोरोना का पूरी सुरक्षा,एहतियात और समझदारी से डटकर मुकाबला करना है। संस्था के सदस्यों और परिवार के सदस्यों के चेहरे पर एक साथ मिलकर एक लंबे अंतराल के बाद मुस्कान देखने को मिली। उज्जवला सामाजिक संस्था की अध्यक्ष रश्मि सिंह ने सभी लोगों को पौधारोपण और उनकी देखभाल करने के लिए भी कहा साथ ही सभी का धन्यवाद व्यक्त किया। हरेला पर्व के अवसर पर संस्था के अध्यक्ष रश्मि सिंह रेनू कोटनाला, रेनू शर्मा, रजनी अग्रवाल, कुसुम,रिंकी पुंडीर, करण सिंह, सौरभ आदि सदस्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here