उच्च शिक्षा : राज्यस्तरीय निबंध प्रतियोगिता का परिणाम घोषित, बीएड की छात्रा सौम्या को प्रथम स्थान

स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस 12 जनवरी को युवा दिवस के रूप में मनाते हुए राज्य के सभी डिग्री कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए राज्यस्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें “स्वामी विवेकानंद जी के विचारों की उत्तराखंड राज्य के परिप्रेक्ष्य में प्रासंगिकता “विषय पर राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसका अब परिणाम घोषित कर दिया है।

निबंध प्रतियोगिता के आज घोषित परिणाम में डीडब्ल्यूटी देहरादून की बीएड की छात्रा सौम्या प्रथम , डीएवी(पीजी) काॅलेज के एमए तृतीय सेमेस्टर के छात्र उज्जवल शर्मा ने द्वितीय और बालगंगा महाविद्यालय, सेन्दुल कैमल, टिहरी गढ़वाल के बीएससी की छात्रा अंजति ममगाईं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तीनों विजेताओं को क्रमश एक लाख, 75 हजार और 50 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here