काशीपुर द फोकस आई > सूत्र< 6 जनवरी 2022। आयुक्त, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, उत्तराखण्ड काशीपुर के प्रांगण में इफको द्वारा नैनो यूरिया पर आधारित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में इपको द्वारा तरल मैनो यूरिया की विशेषताएँ तथा इसकी उपयोगिताओं की जानकारी दी गयी इस कार्यक्रम में ऊधमसिंह नगर जिले में अधिक गन्ना पैदावार देने वाले प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त गन्ना कृषकों को आयुक्त महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र तथा इनाम की धनराशि देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम की खास बात यह रही की जनपद-पिथौरागढ़ के गन्ना कृषकों द्वारा भी प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर श्री हंसा दत्त पाण्डे आयुक्त गन्ना विकास चीनी उद्योग, उत्तराखण्ड उपायुक्त गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग श्री जय भारत सिंह, संयुक्त निदेशक/ प्रचार / जनसम्पर्क अधिकारी श्री नीलेश कुमार, सहायक गन्ना आयुक्त, उधमसिंह नगर श्री कपिल मोहन इसको उत्तराखण्ड राज्य के प्रमुख श्री राकेश श्रीवास्तव जनपद नैनीताल के प्रगतिशील जैविक कृषक श्री नरेन्द्र सिंह मेहरा जनपद ऊधमसिंह नगर के ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक गन्ना पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।