इंदिरा हदेश का पार्थिव शरीर पहुंचा गृह स्थान हल्द्वानी.. अंत्येष्टि कल,,, हल्द्वानी में शोक,, व्यापार संगठनों के सभी दलों ने आधे दिन का शोक स्वरूप बाजार बंद रखने का किया प्रस्ताव पारित…

कांग्रेस क़ी वरिष्ठ नेत्री व् नेता प्रतिपक्ष हृदयेश का पार्थिव शरीर उनके आवास पहुंच गया पार्थिव शरीर के उनके निवास स्थान पर पहुंचने की खबर आसपास पहुंचे ही वहां जमावड़ा तेजी से बढ़ने लगा और देखते ही देखते उनके आवास में भारी भीड़ इकट्ठा हो गई लोग अपने प्रिय नेत्री के पार्थिव शरीर के दर्शन करने को लाइन में लगकर खड़े होकर इंतजार करने लगे,मौके पर मौजूद हर कोई लोगों की आंखें नम थी और वहां जो लोग मौजूद थे अपने आंसू नहीं रोक पा रहे थे उनकी पीड़ा साफ दिख रही थी कि उनका खास उनका साथ छोड़ दिया।अंतिम दर्शन हेतु डा. इंदिरा हृदयेश का पार्थिव शरीर कल प्रातः 9 बजे कांग्रेस भवन “स्वराज आश्रम” में भी रखा जाएगा। इससे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री सीधे दिल्ली से चलकर हल्द्वानी में इंदिरा के आवास संकलन में ही उनके अंतिम दर्शन करेंगे। स्वराज आश्रम में श्रद्धांजलि के उपरांत 10 बजे अंतिम यात्रा चित्रशिला घाट रानीबाग के लिये प्रस्थान करेगी।

उधर जिला कांग्रेस ने शोक संदेश जारी करते हुए कहा कि प्रदेश एवं क्षेत्र के सभी सम्मानित नागरिकों एवं कांग्रेस परिवार के सभी सदस्यों को बहुत दुःखी मन से सूचित किया जाता है कि हम सब की अभिभावक, मार्गदर्शक और सर्वप्रिय नेता मा. नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश जी अब हमारे बीच नहीं रही।

अंतिम दर्शन हेतु मा. डॉ इंदिरा हृदयेश का पार्थिव शरीर उनके हल्द्वानी स्थित निजी आवास से कल प्रातः 9 बजे कांग्रेस भवन “स्वराज आश्रम” लाया जाएगा।स्वराज आश्रम में श्रद्धांजलि के उपरांत 10 बजे अंतिम यात्रा चित्रशिला घाट रानीबाग के लिये प्रस्थान करेगी

3 COMMENTS

  1. अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि
    प्रभु उनकी आत्मा को शांति दे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here