देहरादून द फोकस आई 8 जनवरी 2022 । चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज शनिवार को दोपहर 3:30 बजे औपचारिक ऐलान कर दिया। इन पांचों राज्यों में 690 सीटों पर चुनाव होने हैं। 7 फेज़ में चुनाव किए जाएंगे। पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में एक ही फेज़ में चुनाव होंगे। 10 मार्च 2022 को मतगणना की जाएगी.
इन राज्यों में विधानसभा चुनाव ऐसे वक्त में होने जा रहें हैं, जबकि देशभर में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़े हैं और कुछ हलकों में चुनाव टालने की मांग भी उठी है।
चुनाव आयोग ने अभी कुछ दिन पहले ही इस संबंध में शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम के साथ कारोना संबंधित मीटिंग की थी, जिसमें देश में कोविड के मौजूदा हालात का जायजा लिया गया और इससे निपटने के उपायों पर चर्चा की गई थी। कोविड के मामलों में उछाल के बीच कई राज्यों में पार्टियों ने रैलियां रद्द करने तथा जनता से वर्चुअल तरीके से जुड़ने तथा डोर-टू-डोर संपर्क अभियान चलाने का फैसला भी किया है।