देहरादून द फोकस आई मुख्य संवाददाता तरुण मोहन 28 जून उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का प्रकोप तेजी से कम हो रहा है। कोरोना कर्फ्यू के बाद से ही नए मामलों में कमी आने से आम आदमी ने राहत की सांस ली है मौत के आंकड़ों में भी पहले से कमी आई है।
प्रदेश में आज कोरोना के 120 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 3,39,739 पहुंच गया है।
इधर आज 280 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 3,24,529 मरीज ठीक हो चुके हैं। 👉सोमवार को उत्तराखंड राज्य में 120 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई ,
जिनमें👉 प्रदेश की राजधानी देहरादून जिले से 41 ,👉हरिद्वार से 10 ,👉 नैनीताल से 06, 👉उधमसिंह नगर से 03 👉,पौडी से 02, टिहरी से 01, चंपावत से 01, 👉पिथौरागढ़ से 17 ,👉 अल्मोड़ा 07, 👉बागेश्वर से 02, 👉चमोली से 08, 👉रुद्रप्रयाग से 07 👉,उत्तरकाशी से 15 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
👉 उत्तराखंड
जबकि राज्य में आज 03 मरीजों की मौत हुई। वहीं 280 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।
कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 3,39,739 मरीजों में से 3,24,529 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं , 5 827 संक्रमिiत राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,7,092 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 2,294 है। इधर रिकवरी रेट 95.52 प्रतिशत पहुंच गया है।
इस समाचार के साथ करोना के प्रति जागरूक एक बच्ची का मास्क लगा हुआ चित्र आपको करोना से बचाव हेतु मास्क लगाने और सामाजिक दूरी बनाने के प्रति एक प्रेरणा रूप में है!