पिछले दिनों बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर क्रैश की रिपोर्ट आज वायुसेना जांच आयोग की ओर से सार्वजनिक कर दी गई है रिपोर्ट में कहा गया है कि हेलीकॉप्टर क्रैश के पीछे केवल खराब मौसम था। जांच में कहा गया है कि हेलीकॉप्टर में न तो कोई तकनीकी खराबी थी और न ही इसके पीछे किसी तरह की कोई साजिश थी। वायुसेना जांच कमेटी ने कहा कि काकपिट और अन्य साक्ष्यों से मिले सबूतों के आधार पर यह कहा जा सकता है कि जनरल बिपिन रावत सहित 13 लोगों की मौत के लिए केवल खराब मौसम जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर गहरे कुहासे में समा गया था जिसके बाद नाइट विजन और सामान्य विजन दोनों काम करना बंद कर दिया इसी वजह से धरती के निकट होने के कारण ही हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया ।