आयुक्त गाना विकास एवं चीनी उद्योग में ली पैराई के लिए बैठक।

काशीपुर 2 अप्रैल। पेराई सत्र २०२३-२४ हेतु निर्गत गणना सर्वेक्षण नीति के कुशल क्रियान्वन हेतु आयुक्त गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग के मुख्यालय में स्थित सभागार में एक बैठक आहूत की गई जिसकी अध्यक्षता आयुक्त श्री चंद्र सिंह धर्मसक्तू द्वारा की गई। आयुक्त महोदय ने बताया की गन्ना में सर्वे नीति सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। सर्वे यदि समयानुसार होगा तो चीनी मिलो को गन्ना आपूर्ति समय से सुनिश्चित की जा सकती है। साथ ही उन्हीने मुख्यालय , जिला तथा जोन स्तर पर मास्टर ट्रेनर तैयार किये जाने की महत्वता पर विस्तृत विश्लेषण किया जो अपने अपने क्षेत्रों में सभी पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे। इसके लिए एक टीम बनाई जाये। किस जिले में कितने पर्यवेक्षकों की आवश्यकता है इसकी जानकारी उपलब्ध करवाई जाये। प्रत्येक पर्यवेक्षक अपनी डायरी को नियमित रूप से रखे। सभी के कुशल समन्वयन से ही सर्वे नीति का कुशल क्रियान्यवन संभव हो पायेगा । इस इस बैठक में प्रचार एवं जनसम्पर्क अधिकारी श्री नीलेश कुमार तथा गन्ना विभाग के ज्येष्ठा गन्ना विकास पर्यवेक्षक, तथा गन्ना समितियों के सचिव उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here