आयुक्त गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग उत्तराखंड की अध्यक्षता में हुई काशीपुर में विशेष बैठक

काशीपुर 2 अप्रैल। जनपद ऊधम सिंह नगर / नैनीताल अन्तर्गत बसतकालीन गन्ना बुवाई, तथा अन्य बिन्दुओं पर आयुक्त, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में दिनाक 02 अप्रैल, 2025 को गन्ना किसान संस्थान एवं प्रशिक्षण केन्द्र, काशीपर में स्थित सभागार में बैठक आहुत की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए आयुक्त, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, उत्तराखण्ड श्री चन्द्र सिंह धर्मशक्तू महोदय द्वारा बसन्तकालीन गन्ना बुवाई एवं गन्ना क्षेत्रफल बढ़ाने के सम्बन्ध में समीक्षा की गई। आयुक्त महोदय न निर्देशित किया कि सभी जोन में बसन्तकालीन गन्ना बुवाई के लक्ष्यों की शत प्रतिशत पूर्ति अनिवार्य रूप से किया जाना सुनिश्चित किया जाये। आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार, प्रत्येक जोन स्तर पर ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षकों द्वारा प्रगतिशील कृषकों को चिन्हित कर उनका गन्ना बीज के रूप में पूर्व से ही आरक्षित किया जाएगा, जिससे बुवाई कार्य हेतु बीज की कमी न हो। गन्ना बुवाई में आने वाली समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु आयुक्त महोदय ने आवश्यक निर्देश दिए है। विभागीय फील्ड कार्मिकों को पदीय दायित्वानुसार गन्ने के क्षेत्रफल में वृद्धि करने तथा उन कमियों को दूर करने के लिए प्रयासरत रहने को कहा गया है, जिनके कारण किसान गन्ना बुवाई से विमुख हो रहे हैं। इसके लिए नवाचार अपनाने एवं जोनल स्तर पर गोष्ठियों के आयोजन पर विशेष बल दिया गया है. जिससे कृषकों को गन्ना बुवाई के लिए प्रेरित किया जा सके। गेहूं कटाई के बाद गन्ना बुवाई करने वाले किसानों को चिन्हित किया जायें तथा उनके लिये बीज की व्यवस्था की जायें। जिन क्षेत्रों में गन्ना बुवाई कम हो रही है, वहां सघन रूप से कृषक गोष्ठियों का आयोजन किया जाये। इस बैठक में प्रचार एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री नीलेश कुमार, सहायक गन्ना आयुक्त सहित गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here