आयुक्त, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, श्री चन्द्र सिंह धर्मशक्तू की अध्यक्षता में गन्ना एवं चीनी आयुक्त, कार्यालय काशीपुर स्थित सभागार में महत्वपूर्ण बैठक की गई आयोजित।

काशीपुर 21 दिसंबर। पेराई सत्र 2024-25 अन्र्तगत चीनी मिलों के कार्यकलापों एवं आगामी बसन्तकालीन गन्ना बुवाई के सम्बन्ध में समीक्षा हेतु राज्य की समस्त चीनी मिलों, सहायक गन्ना आयुक्तों, सहायक चीनी आयुक्त, सहकारी गन्ना विकास समितियों एवं गन्ना विकास परिषदों की महत्वपूर्ण बैठक गन्ना एवं चीनी आयुक्त, कार्यालय काशीपुर स्थित सभागार में आयोजित की गयी। इसकी अध्यक्षता आयुक्त, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, श्री चन्द्र सिंह धर्मशक्तू महोदय द्वारा की गयी। बैठक में समीक्षा करते हुए आयुक्त महोदय ने निर्देशित किया गया कि प्रदेश के सभी क्रयकेन्द्रों का संचालन उचित तरीके से किया जाये। गन्ना का उठान समय पर हो। अगर किसी क्रयकेन्द्र पर गन्ना नहीं उठ रहा है तो उसकी रिपोर्टिंग ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक व समिति सचिव, सहायक गन्ना आयुक्त के माध्यम से मुख्यालय को प्रेषित करें। जिस पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। सभी चीनी मिलों को निर्देशित किया गया कि वे गन्ना मूल्य का भुगतान तय समय सीमा के अन्दर करें तथा गन्ना भुगतान होने पर समिति उसका किसानों के खातों में पेमेन्ट समय से करना सुनिश्चित करें। चीनी मिलें समिति को देने वाले गन्ना विकास अंशदान का भी भुगतान समय से करते रहें। सभी गन्ना समितियां जिनका बैलैन्स शीट अद्यतन नही है वे जल्द से जल्द अपनी बैलैन्स शीट को अद्यतन करें। आगामी बसन्तकालीन

गन्ना बुवाई का देखते हुए गन्ना बीज की उपलब्धता के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया तथा कहा गया कि आधार पौधशाला के निरीक्षण हेतु एक रोस्टर बनाया जाये। जिससे कि उचित गुणवत्तापूर्ण बीज तैयार किया जा सके। इस बैठक में बाजपुर चीनी मिल के प्रधान प्रबन्धक श्री हरवीर सिंह, प्रचार एवं जनसम्पर्क अधिकारी श्री नीलेश कुमार, तथा सहायक गन्ना आयुक्त, ऊधमसिंहनगर, देहरादून सहित समिति सचिव, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक तथा चीनी मिल प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here