देहरादून /काशीपुर, द फोकस आई 9 सितंबर। आज कार्यालय आयुक्त, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग, उत्तराखण्ड, काशीपुर में पेराई सत्र 2021-22 हेतु चीनी मिलों को गन्ना आपूर्ति तय करने के सम्बन्ध में सट्टा नीति बनाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया, बैठक की अध्यक्षता आयुक्त, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग श्री हंसा दत्त पाण्डे द्वारा की गयी। इसमें तय किया गया कि आगामी पेराई सत्र 2021-22 के लिए सट्टा नीति 3 से 4 दिनों में जारी कर दी जायेगी। इस बैठक में प्रचार एवं जनसम्पर्क अधिकारी श्री नीलेश कुमार, सहकारी, सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र की चीनी मिलों के प्रधान प्रबन्धक / प्रतिनिधि सहायक गन्ना आयुक्त, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार, देहरादून एवं सहायक चीनी आयुक्त द्वारा प्रतिभाग किया गया।