देहरादून 12 अप्रैल। आज डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री स्वामी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर धामी ने लिखा कि देहरादून में संविधान निर्माता ‘भारत रत्न’ डॉ. भीम राव अंबेडकर जी की 135वीं जयंती के अवसर पर आयोजित ‘सम्मान अभियान’ के संबंध में आयोजित कार्यशाला में माननीय राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल जी के साथ सम्मिलित होकर उपस्थित लोगों को संबोधित किया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट जी और महामंत्री (संगठन) श्री अजय कुमार जी भी उपस्थित रहे।
यह अभियान राष्ट्र के प्रति बाबा साहब के योगदान को याद करते हुए उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम है। डॉ. अम्बेडकर का सम्पूर्ण जीवन शोषितों और वंचितों के अधिकारों की लड़ाई के प्रति समर्पित था। वे एक युगदृष्टा थे, जिन्होंने समाज को नई दिशा और दृष्टिकोण दिया।
श्री धामी ने आगे लिखा कि आज, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में हम बाबा साहब के विचारों को साकार करते हुए समाज में न्याय और समानता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की दिशा में निरंतर कार्य कर रहे हैं। प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू कर हमने बाबा साहब के समानता और समरसता के स्वप्न को साकार किया है।