आज राजधानी देहरादून के पलटन बाजार का आधा हिस्सा पूर्ण रूप से लॉकडाउन रहेगा। यहां स्थानीय लोग अपने-अपने घरों में रहेंगे। पलटन बाजार में एक शोरूम के कर्मचारी में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है। बृहस्पतिवार रात जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने लॉकडाउन के आदेश जारी किए। आज से इस इलाके में सभी तरह की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।
डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि लॉकडाउन की अवधि में पुलिस सभी रास्तों पर बैरिकेड लगाएगी और सुरक्षा उपाय करेगी। इस दौरान दोनों तरफ से दुकानों को सैनिटाइज किया जाएगा। इस क्षेत्र में आने वाले सभी दुकानें, ऑफिस, बैंक और प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।जिला पूर्ति अधिकारी को उक्त क्षेत्र में दैनिक आवश्यकता की सामग्री राशन, सब्जी, फल इत्यादि की उपलब्धता और सहायक निदेशक डेयरी को दूध की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।