देहरादून द फोकस आई 14 जुलाई उत्तराखंड में आज कोरोना पॉजिटिव के 33 मामले आये है। जिसे मिलाकर उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 3,41,307 हो गए हैं। जिसमें सक्रिय मामलो की संख्या 711 है, आज 140 लोग ठीक हो चुके है, कुल रिकवर मामलों की संख्या 3,27,252 है। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के ठीक होने की दर 95.88% हो गयी है। 24,279 लोगों के सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए हैं। अभी तक कुल 55,43,063 सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आयी है।
अभी तक 7,352 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। आज उत्तराखंड में 01 कोरोना संक्रमित की मृत्यु हुई है। एचएनबी बेस अस्पताल में 01 की मृत्यु हुई है।
म्यूकोर माइकोसिस के उत्तराखंड में 534 केस हो गए है जिनमे से 107 की मृत्यु हो गयी है और 133 डिस्चार्ज हो गए है।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कोई भी घोषित क्षेत्र नहीं है।
जिलेवार यदि नजर डालें तो उत्तराखंड में जिलेवार आंकड़े निम्न वत हैं👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
देहरादून08
हरिद्वार05
पौड़ी01
उतरकाशी01
टिहरी00
बागेश्वर00
नैनीताल03
अलमोड़ा06
पिथौरागढ़05
उधमसिंह नगर01
रुद्रप्रयाग01
चंपावत01
चमोली01
देहरादून से तरुण मोहन की रिपोर्ट
इस समाचार के साथ करोना के प्रति जागरूक एक महिला का मास्क लगा हुआ चित्र आपको करोना से बचाव हेतु मास्क लगाने और सामाजिक दूरी बनाने के प्रति एक प्रेरणा रूप में है!