आज उत्तराखंड विधानसभा में राष्ट्रपति पद के लिए हुआ मतदान… भाजपा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में अपनी पार्टी के सभी विधायकों सहित बसपा और निर्दलीय चार अन्य विधायकों के भी वोट अपने पार्टी के पक्ष में हासिल किए।

देहरादून 18 जुलाई।, राष्ट्रपति चुनाव के लिए देहरादून विधानसभा में मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गयी हैं। सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक अपने मतदान का प्रयोग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा पहुंचकर राष्ट्रपति चुनाव में मतदान किया। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि सत्ता पक्ष के साथ साथ विपक्ष के विधायकों को भी अपनी अंतरात्मा की आवाज सुननी चाहिए। एनडीए की राष्टपति उम्मीदवार को लेकर सीएम धामी ने कहा कि एनडीए उम्मीदवार एक तरफा चुनाव जीत रही है, क्योंकि उनकी जीत तभी सुनिश्चित हो गयी थी जब उनके नाम की घोषणा हुई थी और आज उत्तराखंड से वो बड़ी जीत की ओर अग्रसर हो रही ।

हम आपको यहां यह बता दें कि सुबह 10 बजे से ही विधानसभा परिसर में वोटिंग शुरू हुई थी। राष्ट्रपति चुनाव के लिए विधानसभा के रूम नंबर 321 को पोलिंग सेंटर बनाया गया था। वोटिंग सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक चली। मतदान स्थल पर मोबाइल फोन, वायरलैस सेट और कैमरा ले जाना प्रतिबंधित था। निर्वाचक सदस्ययों ने अपना अपना परिचय पत्र दिखाने के बाद मतदान कक्ष में प्रवेश कर अपना मत दिया।

आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए बीजेपी के 47, कांग्रेस के 19, बसपा के दो और निर्दलीय दो कुल 70 विधायक वोट डाल डाले हैं। इधर, वोटिंग से पहले बीजेपी ने अन्य दो बीएसपी के एवं अन्य दो निर्दलीय विधायकों के वोट के कुल चार वोट भी प्राप्त किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here