उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज राज्य में रिकॉर्ड 451 मामले सामने आए हैं। संक्रमितों का कुल आंकड़ा पांच हज़ार पार कर चुका है। प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 5300 हो गयी है।
आज सबसे अधिक 204 कोरोना पॉजिटीव हरिद्वार जिले में मिले हैं। इसके अलावा 98 ऊधमसिंहनगर, 43 देहरादून, 73 नैनीताल, 11 टिहरी गढ़वाल, पांच पिथौरागढ़, 4 अल्मोड़ा और 4 पौड़ी गढ़वाल में सामने आए हैं।
वहीं, आज 52 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं।राज्य में अभी 1856 कोरोना के केस सक्रिय हैं।प्रदेश में अभी तक कुल 3349 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं,57 लोगों की अब तक कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अभी 9579 लिए गये सैंपलस का नतीजे आना बाकी है। वहीं राज्य का रिकवरी रेट घटकर 65.17 प्रतिशत पर पहुंच गया है।